
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ।
मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढेकल बड़ी, जिला झाबुआ में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री जितेंद्र नायक ने प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर पी.के. उछावर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को आदर्श महाविद्यालय की प्रमुख सुविधाओं एवं शैक्षणिक योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ई-लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, छात्रवृत्ति योजना, आवास योजना, गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, निशुल्क पुस्तकें एवं स्टेशनरी, निर्धन छात्र सहायता योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना तथा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग योजना सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा के अवसरों का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।










