
“संबल योजना” के तहत 117 हितग्राहियों के खाते में 2.61 करोड रुपए ट्रांसफर किये गए
—
खण्डवा//
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की अनुग्रह सहायता योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण का कार्यकम मंगलवार को आयोजित किया गया है। भोपाल के मंत्रालय वल्लभ भवन मे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से अनुग्रह सहायता राशि डी.बी.टी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की।
सहायक श्रम पदाधिकारी ने बताया कि खंडवा कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भोपाल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया । सहायक श्रम पदाधिकारी ने बताया कि खंडवा जिले के कुल 117 हितग्राहियों के खाते में कल 2.61 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। इनमें जनपद पंचायत बलडी के 6 हितग्राही, छेगांवमाखन विकासखंड के 11 हितग्राही, हरसूद ब्लॉक के 7, खालवा ब्लॉक के 19, खंडवा ब्लॉक के 2, पंधाना ब्लॉक के 15, पुनासा ब्लॉक के 44 हितग्राही शामिल हैं। इसके अलावा नगर निगम खंडवा के कुल 11, नगर परिषद ओंकारेश्वर का 1 और नगर परिषद पंधाना के 1 हितग्राही को अनुग्रह सहायता राशि ट्रांसफर की गई।










