ताज़ा ख़बरें

जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं, विकास की बात भाजपा के साथ ही हो सकती है, ,विधायक कंचन तनवे,

खास खबर

जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं, विकास की बात भाजपा के साथ ही हो सकती है, ,विधायक कंचन तनवे,

बोरगांव खुर्द में लाखों रुपए के विकास निर्माण कार्यों का विधायक कंचन तनवे ने किया भूमि पूजन।

खंडवा। विकास की बात भाजपा के साथ ही हो सकती है, हम जो कहते हैं करके दिखाते हैं, झूठे वादे नहीं करते। भाजपा सरकार के चलते खंडवा विधानसभा में शहर से लेकर गांव गांव तक विकास कार्य किये जा रहे हैं। यातायात की समस्या के निदान के लिए देशगांव से रूंधी फोर लाइन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। यह बात बोरगांव खुर्द में लाखों रुपए के विकास कार्यों के भूमि पूजन के अवसर पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने कही। विधायक कंचन तंनवे ने कहा कि हमारे प्रयासों से खंडवा डुल्हार सड़क मार्ग स्वीकृत होकर उसका भूमि पूजन भी हो चुका है इस मार्ग के बन जाने के बाद क्षेत्र वासियों को काफी राहत होगी। रूधी से सिरपुर फाटे तक बायपास रोड की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, सड़क निर्माण के पश्चात का शहर में बढ़ रही यातायात की समस्या का निदान होगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए सुरगांव नीपानी में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। जिसका कार्य शुरू हो चुका है जहां छोटे बड़े उद्योग स्थापित होंगे, जिससे रोजगार की समस्या भी दूर होगी और क्षेत्र का विकास होगा। भाजपा सरकार के चलते गांव में सड़कों का निर्माण के साथ घर-घर पानी और खेतों में सिंचाई करने हेतु भी योजनाओं के माध्यम से जल पहुंच रहा है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा विधानसभा क्षेत्र के बोरगांव खुर्द में सोमवार को खंडवा विधायक कंचन तनवे द्वारा 20 लाख की राशि से सुदुर सड़क शांति धाम मार्ग एवं ₹4लाख की लागत से पुलिया निर्माण, 10 लाख रुपए की लागत से शांति धाम का सौदरीयकरण,लगभग 4 लाख रुपए की राशि से मिडिल स्कूल की बाउंड्रीवॉल कार्य एवं सामाजिक कार्यों की दृष्टि से तीन-तीन लाख रुपए के सामुदायिक भवन गुर्जर एवं कुंन्बी समाज हेतु निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक कंचन तन्वे ने कहा कि बोरगांव खुर्द के सर्वज्ञ विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं, इन विकास कार्य से ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होगी। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में विधायक कंचन मुकेश तनवे के साथ ही भाजपा पूर्व जिला महामंत्री राजपाल सिंह चौहान,प्रवक्ता सुनील जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम फूलमाली, सरपंच नन्नी बाई, भाजपा वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल, स्कूल प्राचार्य पवार सर, धर्मेंद्र पंजारे, दिनेश पटेल, अशोक पटेल, बलदेव सिंह मौर्य, रामसिंह मीना, रमेश पटेल, डॉ. अजय पटेल सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!