
तेज रफतार बैटरी रिक्शे ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, चार लोग घायल
बदायूं। उसावां ब्लॉक के नगरिया दुगानी नगरा गांव निवासी व्यक्ति अपनी माता व ताई के साथ मोटरसाइकिल से शाहजहांपुर जिले के ब्लॉक कलान के गांव मलेवा रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी दौरान धर्मपुर गांव की सवारियों से भरा तेज रफ्तार बैटरी रिक्शा उसावां की ओर आ रहा था, तभी रिक्शा चालक ने उल्टी दिशा में जाकर मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बाइक सवार दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं रिक्शा की रफ्तार तेज होने के कारण वह पलट गया, जिससे धर्मपुर गांव की एक महिला का पैर कट गया और एक हाथ की उंगली भी टूट गई।
मौके पर पहुंची बाराकला पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को उसावां CSC भेजा और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।









