
शिवसेना के पदाधिकारी एवं समाज सेवीयों ने बीमार व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल।
खंडवा। दीन दुखियों और पीड़ित लोगों की सेवा ही पूण्य कार्य है, विगत कई दिनों से माखनलाल चतुर्वेदी पुराने बस स्टैंड पर अरुण नाम का व्यक्ति बीमार अवस्था में था और बस स्टैंड पर रह रहा था
उसका कोई परिवार का सदस्य नहीं है। बस स्टैंड के लोग उसे भोजन चाय नाश्ता करवा देते थे। मगर शनिवार को बहुत ज्यादा बीमार हो गया तत्काल शिवसेना के प्रमुख गणेश भावसार बस स्टैंड पर सेवा देने वाले मुख्तियार मनिहार शिवसेना के सत्यम सोनी करण लाखोरे सोनू जगताप जगताप ने एंबुलेंस 112 के माध्यम से बीमार व्यक्ति अरुण को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।













