ताज़ा ख़बरें

“सिंगोट खंड में संपन्न हुआ राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ का युवा संगम कार्यक्रम”

"जब पढ़े लिखे डॉक्टर बम फोड़ते है, तो गम्भीर चिंतन करने वाली इन स्थितियों में युवाओं को जागरूक होना होगा : गोठी"

“सिंगोट खंड में संपन्न हुआ राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ का युवा संगम कार्यक्रम”

“जब पढ़े लिखे डॉक्टर बम फोड़ते है, तो गम्भीर चिंतन करने वाली इन स्थितियों में युवाओं को जागरूक होना होगा : गोठी”

सिंगोट : खंडवा के सिंगोट खंड में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए खंडवा विभाग प्रचारक विजेन्द्र जी गोठी ने युवाओं को संबोधित करते हुए भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा और राष्ट्रीय पुनर्जागरण में युवाओं की भूमिका पर विस्तृत विचार व्यक्त किए।
विजेन्द्र जी ने कहा कि ” भारत की संस्कृति सदैव विश्व को दिशा देने वाली रही है। हमारी पुरातन संस्कृति ज्ञान, विज्ञान, अध्यात्म, कला और मानवता का अद्भुत संगम है, और आज पूरा विश्व इसे स्वीकार कर रहा है। संघ का उद्देश्य भी इसी प्राचीन भारतीय मूल्य-आधारित संस्कृति के आधार पर संगठित, स्वस्थ और आत्मविश्वासी राष्ट्र का निर्माण है।
संघ अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, किंतु आज भी दैनिक रूप से लगने वाली शाखा ही इसका मूल आधार है, जहाँ व्यक्ति निर्माण का कार्य होता है और वही कार्यकर्ता समाज के लिए निरंतर सेवा करते रहते हैं।
“संघ को समझना है तो संघ में आना होगा; बाहर से इसे समझना संभव नहीं।”
भारत के इतिहास में प्रेरणा देने वाले युवाओं भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, और गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों का उल्लेख करते हुए बताया कि भारतीय युवा सदैव राष्ट्रधर्म और सत्य के लिए त्याग और बलिदान का प्रतीक रहे हैं । आज भी देश नई-नई चुनौतियों का सामना कर रहा है जब पढ़े लिखे डॉक्टर बम फोड़ते है, तो गम्भीर चिंतन करने वाली इन स्थितियों में युवाओं को जागरूक, राष्ट्रहित के प्रति संवेदनशील और सेवा भावना से युक्त होना आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा एकेडमी के संचालक सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने की।
कार्यक्रम में क्षेत्र के 30 गांव के अनेक युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!