
*शासकीय प्री-पेड बूथ न होने से रेल्वे स्टेशन में ऑटो चालकों ने मचा रखी है लूट, छोटी दूरी के लिये भी मांग रहे है ज्यादा भाड़ा, यात्रियों के लिये खड़ी हुई मुसीबतें*
खंडवा। रेल्वे स्टेशन में ऑटो चालकों ने मचा रखी है लूट, छोटी दूरी के लिये भी मांग रहे है ज्यादा भाड़ा, यात्रियों के लिये खड़ी हुई मुसीबतें। मजबूरी वाली जगहों पर ऑटो वाले आम आदमी का फायदा उठाने से नहीं चूकते है, जहाँ ऑटो वाले लगातार शहर के ट्रैफिक पर बट्टा लगा रहे है तो वहीँ रेलवे स्टेशन परिसर के साथ सीना ताने परिसर के बाहर बीच सड़क पर खड़े रहने वाले ऑटो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। यहां शासकीय प्री-पेड बूथ न होने के कारण ऑटो चालक यात्रियों से तय रेट से ज्यादा किराया ले रहे हैं। यहाँ कई ऑटो चालक किराए को लेकर यात्रियों से अभद्रता भी कर रहे हैं। शायद कुछ ऑटो चालक अपराधिक प्रवृत्ति के हो सकते है? वहीँ ऑटो चालक यात्रियों के ट्रेन से उतरते ही परिसर में उन्हें घेर लेते हैं और ज्यादा किराए की मांग भी करते हैं। तीन किलोमीटर दूरी तक जाने के लिए ऑटो वाले 100 से 150 रुपए तक की मांग करते हैं। इसके साथ ही पांच किलोमीटर की दूरी के लिए 200 से 250 रुपए तक किराया मांगते हैं। मजबूरी में यात्रियों के साथ पुलिस की नाक के नीचे खुली लुट का खेल जारी है। यात्रियों की शिकायत मिलने पर जब शिवसेना व्दारा इसकी पड़ताल की तो ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल किए जाने की बात सामने आई। शिवसेना व्दारा शीध्र ही रेलवे स्टेशन पर शासकीय प्री-पेड बूथ स्थापित करने की मांग की है।











