
खण्डवा विधायक कंचन मुकेश तनवे का पाली (राजस्थान) दौरा

खण्डवा// खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने राजस्थान के पाली जिले में निर्माणाधीन जैन मंदिर का निरीक्षण किया।सतनाम सिंह होरा ने बताया कि विधायक तनवे ने मंदिर में उपयोग हो रहे मार्बल संबंधी कार्य की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि पूरा जैन मंदिर 1.5 नंबर मार्बल से निर्मित हो रहा है। इसी मानक के अनुरूप श्री दादाजी धूनीवाले महाराज मंदिर, खंडवा में भी 1.5 नंबर मार्बल से निर्माण कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर दादाजी के अनुयायी श्री छोटे सरकार जी, पटेल सेवा समिति से श्री मदन भाऊ, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, महापौर प्रतिनिधि अमर यादव, दादाजी मंदिर निर्माण समिति के सदस्य तपन डोंगरे, गणेश कनाडे सहित अन्य उपस्थित रहे।












