

जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लुड़गी में बिक रही अवैध कच्ची और अंग्रेजी शराब को लेकर और ग्राम में हो रहे दूषित वातावरण को देखते हुए परेशान महिलाओ एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को नगर के तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाना में ज्ञापन सौंपा।
बच्चो भी नशे की लत में
ज्ञापन में गांव में हो रहे अनैतिक कार्य को रोकने प्रशासन से आग्रह किया। महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध रूप से बिक रही कच्ची एवं अंग्रेजी शराब के कारोबार को लगाम लगाने एवं इस गौरखधंधे में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होना आवश्यक है।
दोपहर लगभग एक बजे नगर के तहसील कार्यालय में
तहसीलदार सौरभ मरावी एवं पुलिस थाना छपारा में नगर निरीक्षक खेमेंद्र जैतवार को ज्ञापन में सौंप अनुरोध किया गया कि गांव में आसानी से शराब मिलने पर गांव के छोटे-छोटे कम उम्र के बच्चे भी नशे की लत का शिकार हो रहे हैं जिससे गांव का वातावरण दुषित हो रहा है और घर बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं समय रहते प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही किए जाने की अपील की गई है।













