ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

झाबुआ नगर के उत्कृष्ट महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

न्यूज रिपोर्टर= भव्य जैन

झाबुआ। दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के निर्देशानुसार साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में श्रीमती अनीता तोमर (S.I.) एवं नेहा गणावा (L.C.), साइबर सेल झाबुआ से उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग तथा डिजिटल सतर्कता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

 

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. उछावर ने विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला निर्मित कर साइबर सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता का संकल्प लिया।

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी. एस. निगवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, कर्मचारी एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!