ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देश में चलाया गया विशेष अभियान डिंडोरी 4 नवम्बर 2025

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देश में चलाया गया विशेष अभियान डिंडोरी 4 नवम्बर 2025

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में चलाया गया विशेष अभियान
डिंडौरी : 04 नवंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध शराब के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। 03 नवंबर 2025 को आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बजाग श्री सम्हर सिंह धुर्वे के नेतृत्व में स्टाफ के साथ विभिन्न ठिकानों, होटल एवं ढाबों पर दबिश दी गई। इस दौरान अवैध मदिरा की जब्ती की कार्यवाही की गई।
कार्रवाही के दौरान मनोज कुमार पिता यशवंत सिंह ठाकुर निवासी ग्राम गीधा डिंडौरी से विदेशी मदिरा 2 बोतल बियर, 2 केन बियर, 3 पाव मेकड़ावल रम और 1 जीनियस व्हिस्की बरामद की गई। राकेश बनाफर पिता मेकलनाथ निवासी बरगांव गाड़ासरई के ढाबे से मेकड़ावल रम की अद्धी एवं मदिरा गंधयुक्त 4 डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए। गोविंद पिता लम्मू सिंह श्याम निवासी ग्राम मोहतरा गाड़ासरई की अंडा दुकान से जीनियस व्हिस्की के 2 पाव तथा मदिरा गंधयुक्त 3 डिस्पोजल गिलास बरामद किए गए।
उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1) एवं धारा 36(ब) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। कार्यवाही के दौरान में आबकारी आरक्षक श्री छिद्दी लाल झारिया, श्री रामभरोस ठाकुर, श्रीमती करिश्मा सलामे, श्री मनीष उइके एवं अन्य स्टाफ का मौजूद रहे। कलेक्टर ने अवैध मदिरा के विरुद्ध अभियान को सतत जारी रखने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!