
अनुज मिश्रा भाकियू चढूनी के बदायूँ तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्हें शुभकामनायें दी गई

बदायूं: भाकियू चढूनी का कचहरी रोड स्थित कैम्प कार्यालय बदायूँ मे जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने संगठन का विस्तार करते हुए कुँवर गॉव निवासी हरी राम मौर्य को नगर उपाध्यक्ष कुंवरगांव के पद पर नियुक्त किया वही जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने अनुज मिश्रा निवासी कुँवर गॉव को तहसील उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। वहीं डाॅ. महेंद्र पाल निवासी कुँवरगांव को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया साथ ही साथ सभी सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई गई। सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओ ने भारतीय किसान यूनियन चढूनी की नीतियों से प्रभावित होकर किसान हित में कार्य करने की शपथ लेते हुए कुँवरगॉव क्षेत्र के प्रत्येक गांव में संगठन का प्रचार करने की भी ज़िम्मेदारी ली। इस अवसर पर विमलेश कुमार यादव,रजनेश उपाध्याय, सत्येंद्र यादव, रनवीर यादव, बीयीशु दास कल्लू, अजय सैनी भूपेंद्र पाठक, आदि लोग मौजूद रहे।












