जिले मे अवैध शराब प्रकरण मे 03 आरोपियों सहित सट्टा एक्ट प्रकरण मे 01 आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 23 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
35 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
खंडवा, 29 अक्टूबर 2025
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन मे दिनांक 28.10.25 को कुल 14 गिरफ़्तारी, 38 जमानती वारंट, 79 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 28.10.25 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना जावर के आरोपी नीरज पिता जगदीश फरकले उम्र 23 साल निवासी ग्राम धरमपुरी के कब्जे से अबैध 08 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 800/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी हरिओम पिता लवकुश हरियाले  उम्र 31 साल निवासी ग्राम मालन बाबा चौक अमलपुरा के कब्जे से अबैध 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 900/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी नवीन पिता बसन्त तिरोले उम्र 35 साल निवासी अमलपुरा के कब्जे से 25 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 1750/- रुपेये की जप्त की गई| उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 28.10.25 को थाना कोतवाली के आरोपी शरीफ पिता नजीर खान उम्र 58 साल निवासी परदेशीपुरा खंडवा थाना मोघट रोड जिला खंडवा के कब्जे से सट्टा अंक लिखी 06 पर्चिया, एक ब्लेक रंग का पेन व नगदी 340/- रूपये समक्ष पंचान जप्तु किये। उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 28.10.25 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीटबेल्ट न लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 23 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 11100/-रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 27.10.25 को कुल 35 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 25 प्रकरणों मे 30 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 05 प्रकरण मे 05 अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 19 अनावेदक के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।
 TANISH GUPTA KHANDWA MP
Send an email
2 days agoLast Updated: 29/10/2025
TANISH GUPTA KHANDWA MP
Send an email
2 days agoLast Updated: 29/10/2025 2,503  2 minutes read
 
 
 












