
यातायात पुलिस की महत्वाकांक्षी पहल: हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने की जागरूकता अभियान हेतु शॉर्ट फिल्म निर्माण से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण
खंडवा, 28 अक्टूबर 2025
पुलिस मुख्यालय एवं सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी गाइड लाइन के अनुपालन मे दिनांक 28.10.2025 को जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से ट्रैफिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने के महत्व पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया गया| पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय के मार्गदर्शन में थाना यातायात के सउनि रामेश्वर कंसाना, आरक्षक रवि, मआर पल्लवी, आरक्षक कमल पाटीदार, आरक्षक नारायण कोचले एवं अन्य यातायात कर्मियों ने सक्रिय सहयोग दिया। फिल्म निर्देशक राजेंद्र राठौर अपनी पूरी टीम के साथ एन.एच. दुल्हार फाटा पर मौजूद रहे, जिन्होंने फिल्म को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह फिल्म स्थानीय भाषा में बनाई गई है, जिसमें ड्रिंक एण्ड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग, लापरवाही और सुरक्षा उपकरणों के उपयोग न करने से होने वाली दुर्घटनाओं के दर्दनाक परिणामों को चित्रित किया गया है। फिल्म का मुख्य उद्देश्य जनता, विशेषकर युवाओं और वाहन चालकों में जागरूकता फैलाना है, ताकि सड़क हादसों में कमी आए और सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा मिले।
यह शॉर्ट फिल्म जल्द ही सोशल मीडिया, स्कूलों, पेट्रोल पंपों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित की जाएगी। इस तरह के अभियान से जिले में दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। सभी अधीकारी/कर्मचारियों ने अपील की है कि हर वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
 
 
 












