ताज़ा ख़बरें

1 महीने पहले जला था ट्रांस फार्मर **विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान उपभोक्ताओं ने SDO कछौना को कराया अवगत

दीवाली पर भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था चौपट,उमरारी फीडर

हरदोई – जनपद में शासन प्रशासन द्वारा बिजली आपूर्ति को लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते हैं,, जमीनी स्तर पर विद्युत विभाग की मनमानी से उपभोक्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है**  लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा फैली हुई दिक्कत को नजर अंदाज किया जाता है,, 

1 महीने पूर्व ग्राम पंचायत गिरधरपुर में पश्चिम दिशा  अवधेश कुमार BDC के मकान के पास रखा ट्रांस फार्मर जल गया जिससे आधे गांव में सप्लाई बाधित हो गई जिसे लेकर उपभोक्ताओ ने पॉवर हाउस बेनीगंज ग्रामीण क्षेत्र को अवगत कराया,, 24 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रखने के बाद JE द्वारा लाइन मैन को मौके पर भेजा गया,, लाइन मैन जागेश्वर गौतम, द्वारा उस छेत्र की आपूर्ति को ,,ग्राम में पूर्व दिशा मंदिर परिसर में लगे हुए ट्रांस फार्मर से जोड़कर मामले को रफा दफा कर दिया गया और ग्रामीणों को 4 दिनों बाद ट्रांस फार्मर बदले जाने का आश्वासन देकर शांत कर दिया गया,, 1 माह पूर्व से लेकर आज तक ट्रांस फार्मर जलने की सूचना SDO व किसी आला अधिकारी को लाइन मैन द्वारा नही दी गई,, इस लापरवाही के चलते आज तक ट्रांस फार्मर नही बदला जा सका,, जिससे बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से कनेक्शन धारकों को नही मिल पा रही है,, ग्रामीणों का कहना है कि कर्मचारियों द्वारा  बिजली व्यवस्था दुरुस्त,करने के नाम पर जनता से अवैध धन भी वसूल लिया जाता है,, छोटी छोटी समस्या को लेकर लाइन मैन को सूचित करने पर,, कर्मचारी द्वारा फोन फोन स्विच ऑफ कर दिया जाता हैं,, या फिर झूठा भरोसा देकर समझा दिया जाता हैं,, कि 33kv बीकापुर में रोस्टिंग चल रही है,, जिससे बिजली आपूर्ति बंद है,, दिनांक 20/10/2025 को उपभोक्ता द्वारा SDO कछौना को इस बिंदु/समस्या को लेकर अवगत कराया गया,, तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गिरधरपुर में जले हुए ट्रांस फार्मर की जानकारी उन्हे नही प्राप्त हुई,, जानकारी मिलने पर तैनात SDO कछौना ने आश्वासन दिया कि,, समस्या का समाधान जल्द ही करवा दिया जायेगा,,

Vivek Kumar Gupta -जिला संवाददाता Trilok News hardoi,,8400440135

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!