
“सही ढंग से बिजली आपूर्ति न मिल पाने दिवाली पर उपभोक्ताओं ने जताई नाराजगी**
ग्राम पंचायत गिरधरपुर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चिंता जनक बनी हुई है ग्राम में कुछ समय पहले पूरे गांव में lL.T, लाइन डाली गई थी जिसमे गांव में दो बिंदुओं द्वारा बिजली संचालित की जा रही थी,, कुछ समय पहले पश्चिम दिशा मे रखा ट्रांस फार्मर जल गया जिससे आधे गांव की आपूर्ति व्यवस्था बाधित नहीं जिस की सूचना निकट बेनीगंज पॉवर हाउस ग्रामीण फीडर पर सूचना दी गई,, लाइन मैन को भी मौके का निरीक्षण करवा गया जिस पर लाइन मैन जागेश्वर गौतम द्वारा बताया गया कि ट्रांस फार्मर 4 दिनों के अंदर बदल दिया जायेगा,, जिसके बाद लाइन मैन द्वारा पूर्व दिशा मंदिर परिसर में लगे हुए ट्रांस फार्मर से ही पूरे गांव में सप्लाई बहाल कर दी गई,, तब से लेकर आज तक SDO महोदय को इस बिंदु की जान कारी आज तक JE या लाइन मैन द्वारा बिल्कुल भी सूचना नही दी गई**कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लाइन जुड़वाने के नाम पर अवैध रूप से वसूली भी की जाती है,, जिम्मेदारो की इस लापरवाही बरतने पर उपभोक्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन करने के बाद मौके की जानकारी S.D.O को दी…












