ताज़ा ख़बरें

विद्युत विभाग की लापरवाही का शिकार बने उपभोक्ता,, फर्जी बिल नोटिस देकर काट दिए कनेक्शन,,

ठेकेदारों द्वारा ग्रामीणों को दिया गया था विद्युत कनेक्शन का कार्य

Hardoi – पॉवर हाउस बेनीगंज,,

**बिजली विभाग की लापरवाही फर्जी सिस्टम, लापरवाही से चला रहे है विद्युत आपूर्ति  व्यवस्था ,, ड्यूटी के समय कर्मचारियो की बैठक  दूकानों पर सारा दिन बीत जाता , मौज मस्ती मे **

बिजली सिस्टम में,, कर्मचारी द्वारा किया जाता है फेर बदल,, गांव में भ्रष्टाचार की आंधी जोर 

ग्राम पंचायत गिरधरपुर मे बिजली विभाग द्वारा बड़ी संख्या में लापरवाही बरतने का आरोप ग्रामीणों द्वारा है,, उपभोक्ताओं का कहना हैं कि लाइन मैन, व जेई,, व बिल सुपरवाइजर संदीप कुमार की टीम ने कुछ महीनो पूर्व उपभोक्ताओं के बिल न जमा होने के कारण विद्युत कनेक्शन काट दिए गए थे,, जिस पर उपभोक्ताओं ने इस बिंदु का विरोध किया था और JE को अवगत कराया था कि काफी कनेक्शनो, में कुछ न कुछ समस्या है,, मीटर मे रीडिंग का न चलना,, मीटरो मे एक्स्ट्रा बिल निकलना,, कुछ के कनेक्शन गलत तरीके से कर दिए गए जिनके गलत नामो से विद्युत कनेक्शन हुए,, उन समस्याओ का आज तक जमीनी स्तर पर  निराकरण क्यों नहीं किया गया,, भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर पॉवर हाउस कर्मी सरकार की छवि, को बदनाम करने का काम कर रहे है,,  जब मीटर रीडिंग नही चलती तो बिल,,  सुपरवाइजर द्वारा मनमाने तरीके से बिल निकालकर उन्हे,, धमकाकर उनके कनेक्शन काट दिए गए,, जिनका निस्तारण आज तक नही हुआ लाइन मैन द्वारा ग्राम मे कटिया अवैध रूप से चलवाने का कार्य लाइन मैन द्वारा आज भी बड़ी सतर्कता से किया जा रहा है,, उन्हे कनेक्शन के नाम पर मनमाने ढंग से पैसे लेकर कटिया डलवाकर फर्जी सप्लाई दी जा रही है और जिनके – मीटर संशोधन,, बिल संशोधन जैसी समस्या है उसका निराकरण आजतक न J.E और न S.D.O महोदय द्वारा किया गया।।  लाइन ,या कनेक्शन में किसी भी प्रकार की समस्या  को लेकर जब लाइन मैन से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो उनके द्वारा बता दिया जाता हैं,, कि हम अभी कुछ कार्य में है नही आ सकते,, जिससे उपभोक्ता को परेशानी होती है लाइन मैन द्वारा दूसरे व्यक्ति से बिजली का कार्य करवा दिया जाता है,, और उपभोक्ता से अवैध धन वसूली की जाती है,, कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों से बिजली चोरी जैसी हरकत करवाए जाने का भी आरोप है!!

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!