ताज़ा ख़बरें

*श्वान नसबंदी एवं वैक्सीनेशन अभियान नगर निगम खंडवा द्वारा सतत रूप से जारी*

खास खबर

*श्वान नसबंदी एवं वैक्सीनेशन अभियान नगर निगम खंडवा द्वारा सतत रूप से जारी*

खण्डवा/ सोमवार को नगर निगम खंडवा द्वारा चलाए जा रहे श्वान नसबंदी एवं वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत यह चौथा कैंप आयोजित किया गया। आज के शिविर में सरदार वल्लभभाई पटेल (बॉम्बे बाजार) वार्ड क्रमांक 17, राष्ट्रकवि रसखान (खड़कपुरा) वार्ड क्रमांक 19, तथा रामगंज वार्ड क्रमांक 21 में श्वानों की नसबंदी एवं वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। जिन क्षेत्रों से श्वान पकड़े गए, वे प्रमुख रूप से खड़कपुर, सराफा, सिनेमा चौक, बॉम्बे बाजार एवं घंटा घर रहे।

आज के अभियान में कुल 58 श्वानों का वैक्सीनेशन किया गया, जिनमें मेल – 48 एवं फीमेल – 10 शामिल हैं।

इस अवसर पर आईईसी टीम द्वारा स्थानीय रहवासियों को जागरूक किया गया कि वे श्वानों को अपने घरों के सामने भोजन न दें, बल्कि ऐसे स्थान पर भोजन दें जहाँ बच्चों एवं बुजुर्गों का आना-जाना न हो। साथ ही नागरिकों को यह भी बताया गया कि श्वानों को मारना या उन्हें नुकसान पहुँचाना दंडनीय अपराध है, तथा जिन स्थानों से श्वान पकड़े जाते हैं, उन्हें नियमानुसार उसी स्थान पर छोड़ा जाता है।

अभियान में चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्यूमन काइंड, भोपाल से डॉ. दुर्गेश यादव, जोन प्रभारी श्री सखाराम भट्ट, विकास गोसर, जावेद खान एवं लोकेश गाड़े की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!