
खंडवा।। देश के महान गायक हरफनमौला कलाकार किशोर दा ने जहां खंडवा की इस माटी के प्रमुख मुंबई बाजार बाजार में गांगुली हाउस गौरीकुंज में 4 अगस्त 1929 को जन्म लिया। और गायन के क्षेत्र में देश और दुनिया में धूम मचाकर खंडवा का नाम रोशन किया। अंत में उनकी इच्छा थी की मुंबई की इस माया नगरी से अब अपनी जन्मस्थली खंडवा जाकर अपने दोस्तों के साथ अपने मकान में रहेंगे गीत गाकर मस्ती करेंगे लेकिन उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हुई और 13 अक्टूबर 1987 को उनका मुंबई में निधन हो गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि उनके द्वारा लिखी वसीयत के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों के साथ शिवसेना की एंबुलेंस गाड़ी में खंडवा लाया गया है जहां दो दिन उनके शरीर को दर्शनॉर्थ रखा गया और 16 अक्टूबर 1987 को इंदौर रोड स्थित मुक्तिधाम में उनका दाह संस्कार किया गया। इस अवसर पर खंडवा ही नहीं आसपास के लाखों की संख्या में संगीत और किशोर प्रेमी उपस्थित थे। खंडवा के जनप्रतिनिधियों के सहयोग और प्रयासों से देश के महान गायक कलाकार किशोर दा की स्मृति में लाखों रुपए की राशि से किशोर दा की समाधि के निर्माण के साथ करोड़ों रुपए की लागत का किशोर स्मारक भी बनवाया गया। प्रतिवर्ष उनके जन्मदिवस 4 अगस्त एवं उनकी पुण्यतिथि 13 अक्टूबर को नगर निगम प्रशासन एवं एवं किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा प्रातः दूध जलेबी का भोग लगाकर सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होता है। 13 अक्टूबर पुण्यतिथि के पूर्व समाजसेवी एवं किशोर प्रेरणा मंच के सचिव नारायण बाहेती, प्रवक्ता सुनील जैन खंडवा के छोटे किशोर निमिष भंसाली व पत्रकार साथियों ने समाधिस्थ पर पहुंच कर साफ सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित की। 13 अक्टूबर के कार्यक्रम को लेकर महापौर अमृता अमर यादव एवं निगम आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत के निर्देश पर समाधि एवं किशोर स्मारक पर साफ सफाई, झाड़ू की डगालो की कटाई, सौंदर्यीकरण,लाइटिंग, साउंड मंच आदि की व्यवस्था प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी की जा रही है।












