
हस्तिनापुर: एम.डी.एस जूनियर हाई स्कूल में ‘वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह’ का आयोजन, छात्रों को किया गया जागरूक
देशभर में 2 से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे ‘वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह-2025’ के अंतर्गत, आज हस्तिनापुर नगर के एम.डी.एस. जूनियर हाई स्कूल में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों को वन्यजीवों के संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूक करना था
वन विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को विस्तार से बताया कि पृथ्वी पर मौजूद सभी जीव-जन्तुओं का संरक्षण मानव अस्तित्व के लिए नितांत आवश्यक है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वन, वन्यप्राणी और मनुष्य, तीनों का अस्तित्व एक-दूसरे पर निर्भर है। अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की कि वनों के लगातार ह्रास और प्राकृतिक आपदाओं के कारण वन्यजीवों के प्राकृतिक पर्यावास (आवास) प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने यह संदेश दिया कि वन्यजीवों के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए आमजन, विशेषकर वन क्षेत्रों के समीप रहने वाले लोगों में जागरूकता और कर्तव्यबोध की भावना उत्पन्न होना अत्यंत ज़रूरी है।
गोष्ठी में बताया गया कि वन और वन्यजीव अनादिकाल से ही मानव की सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना के केंद्र रहे हैं। हमें इन राष्ट्रीय धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे आना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य जे.पी. बैंसला ने इस मौके पर कहा कि विद्यालय समय-समय पर वन्य जीव, प्रवासी पक्षियों और वन संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गोष्ठी, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित कर विद्यार्थियों को लगातार जागरूक करने का कार्य करता रहा है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से वन दरोगा ऋषभ सिंह, संजय कुमार, ओमप्रकाश सिंह, नितिन कुमार, अर्जुन शर्मा, अतुल दुबे, संदीप शर्मा और अतुल स्वामी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
