
चौमहला/ झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में नवरात्रि महोत्सव के आठवें दिन महा अष्टमी के अवसर पर जगह-जगह कन्या भोज का आयोजन रखा गया। इसी निमित्त श्री कृष्ण सरस्वती केंद्र गंगधार के बहनों का कन्या पूजन आदर्श विद्या मंदिर चौमहला प्रबंध समिति के पूर्व मंत्री श्यामलाल सोनी के यहां पर किया गया। इस कन्या पूजन में समरसता के भाव को देखते हुए श्री कृष्णा संस्कार सरस्वती संस्कार केंद्र की बहनों को कन्या भोज कराया गया तथा कन्याओं की पूजा की गई। विद्यालय के आचार्य तरुण शर्मा ने बताया कि इस संस्कार केंद्र पर पिछड़ा वर्ग एवं झुग्गी झोपड़िया में रहने वाली बस्ती में शिक्षा के अभाव को दूर कर संस्कार को दिए जाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है ऐसे में इन कन्याओं को अपने यहां भोजन करा कर दंपति ने समरसता का परिचय दिया।