CHHATTISGARH

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में अवैध साल लकड़ी किया गया जब्त

विकास कुमार सोनी

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में अवैध साल लकड़ी किया गया जब्त

सूरजपुर/30 सितंबर, 2025/ प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग और हाथी मित्र दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से साल की लकड़ी ले जा रहे एक वाहन को जब्त किया गया । वन विभाग को सूचना मिली की ग्राम झींगादोहर के पंडोपारा में एक वाहन में लकड़ी लोड किया जा रहा हैं। सूचना मिलते ही, मुख्य वन संरक्षक और वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर, उसमें 19 नग अवैध साल लकड़ी के चिरान पाए गए। साथ ही आस-पास के गन्ना और मक्का के खेतों में की गई तलाशी के दौरान, 23 नग लकड़ी के चिरान और बरामद किए गए। इस प्रकार, कुल 42 नग अवैध साल लकड़ी जब्त की गई। वन विभाग ने इस मामले में वन अधिनियम 1927 के तहत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है।
इस सफल कार्रवाई में उपवनमंडलाधिकारी प्रतापपुर, वन परिक्षेत्राधिकारी प्रतापपुर, परिक्षेत्र सहायक सोनगरा और बंशीपुर, परिसर रक्षक झींगादोहर, सोनगरा और सकलपुर के साथ-साथ हाथी मित्र दल और सुरक्षा श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!