
बहसूमा में रामलीला मंचन के दौरान श्री राम के धनुष तोड़ने के बाद रविवार को रामलीला कमेटी द्वारा भव्य राम बारात शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्री दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा मुख्य चौराहों और बाजार से होते हुए रामलीला ग्राउंड में समाप्त हुई।समाजसेवी युवा नेता सुभम लांबा और नगर पंचायत चैयरमेन सचिन कुमार सुकड़ी ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की झांकियां शामिल थीं। भगवान श्री राम अयोध्या झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
शनिवार की रात रामलीला मंचन में श्री राम के धनुष तोड़ने के बाद सीता ने राम को वरमाला पहनाई। इस दृश्य को देख दर्शकों ने श्री राम के जयकारे लगाए। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए अंडर ट्रेनिंग डीएसपी और थाना प्रभारी कृष राजपूत पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर पंचायत चैयरमेन सचिन कुमार सुकड़ी, सभासद वीरेंद्र नागर, अजय पाल राठी, अभिषेक गोड, दिले सिंह प्रजापति, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बिंदर चाहल सहित सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।












