
- आज दिनांक 21.09.2025 को थाना उसावां पर तैनात मुख्य आरक्षी अशोक कुमार की वायरल आडियो जिसमें वह कथित थाना पर तैनात आरक्षी चालक का जिक्र करते हुए एक व्यक्ति से खनन सम्बन्धी वार्ता करते हुए सुनाई पड़ रहा है। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा मुख्य आरक्षी अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से *निलम्बित* किया गया है एवं आरक्षी चालक राजेश कुमार को *लाइन हाजिर किया गया है* तथा प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नगर के सुपुर्द की गयी है।
थाना हजरतपुर पर तैनात का0 मनीष राठी व यू0पी0 -112 में नियुक्त का0 शक्ति बंसल द्वारा अनुशासनहीनता करते हुए पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने पर का0 मनीष राठी व का0 शक्ति बंसल को *निलम्बित* किया गया है तथा इस प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी उझानी के सुपुर्द की गई है।
इसके अतिरिक्त थाना वजीरगंज पर तैनात उ0नि0 रजत यादव को जनहित में थाना वजीरगंज से पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया गया है।
(मोनू मिश्रा की रिपोर्ट )









