
मंगलवार की शाम करीब चार बजे नगर सभी चिल्हर सब्जी विक्रेताओं ने एकत्र होकर नगर परिषद सीएमओ गीता बाल्मीकि को ज्ञापन सौंप कर व्यवस्थित सब्जी बाजार की मांग की जिससे सभी गरीब व्यापार करने वाले को कोई भी परेशानी का सामना करना ना पड़ें और सुचारू रूप से व्यापार कर सके।
इस पर सीएमओ गीता बाल्मीकि ने सभी दुकानदारो को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का हल निकाला जाएगा। किंतु सब्जी बाजार वहीं लगाना होगा सड़क किनारे दुकान यदि फिर लगाई जाएगी तो चालानी कार्यवाही परिषद द्वारा की जाएगी। सभी दुकानदार जहां जगह आवंटित की गई है वहां पर दुकान लगाना शुरू कर दें।