Seoni newsछपारामध्यप्रदेशसिवनी

छपारा नगर निरीक्षक द्वारा गणेश उत्सव समितियों को किया गया सम्मानित

छपारा नगर निरीक्षक द्वारा गणेश उत्सव समितियों को किया गया सम्मानित



छपारा पुलिस नगर निरीक्षक द्वारा गणेशोत्सव समितियों को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया जिसके अंतर्गत नगर की तीन बेस्ट गणेशत्सव समिति को सम्मानित किया गया।
छपारा पुलिस ने नगर के कई वर्षों से शानदार साज सज्जा और आकर्षक वेशभूषा के साथ विशाल गणपति की स्थापना कर रहे युवाओ की टीम को सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान तकिया वार्ड गणेशोत्सव समिति को दिया गया।
द्वितीय स्थान राजनगर गणेशोत्सव समिति को दिया गया।
तृतीय स्थान महाराणा प्रताप कॉलोनी गणेशोत्सव समिति को दिया गया।
नगर निरीक्षक खेमेंद्र जैतवार जी ने बताया कि इन समितियों का चयन गणेश प्रतिमाओं की स्थापना से लेकर विसर्जन तक सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए किया गया। वहीं आगामी नवरात्रि पर्व पर भी जो समितियाँ इसी तरह से समर्पित और गौरवपूर्ण माहौल में आयोजन करेंगी, उन्हें भी छपारा पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!