
छपारा पुलिस नगर निरीक्षक द्वारा गणेशोत्सव समितियों को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया जिसके अंतर्गत नगर की तीन बेस्ट गणेशत्सव समिति को सम्मानित किया गया।
छपारा पुलिस ने नगर के कई वर्षों से शानदार साज सज्जा और आकर्षक वेशभूषा के साथ विशाल गणपति की स्थापना कर रहे युवाओ की टीम को सम्मानित किया गया।
प्रथम स्थान तकिया वार्ड गणेशोत्सव समिति को दिया गया।
द्वितीय स्थान राजनगर गणेशोत्सव समिति को दिया गया।
तृतीय स्थान महाराणा प्रताप कॉलोनी गणेशोत्सव समिति को दिया गया।
नगर निरीक्षक खेमेंद्र जैतवार जी ने बताया कि इन समितियों का चयन गणेश प्रतिमाओं की स्थापना से लेकर विसर्जन तक सभी कार्यक्रमों को व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए किया गया। वहीं आगामी नवरात्रि पर्व पर भी जो समितियाँ इसी तरह से समर्पित और गौरवपूर्ण माहौल में आयोजन करेंगी, उन्हें भी छपारा पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।