ताज़ा ख़बरें

घंटाघर पर मुंबई बाजार फुुटकर व्यापारिक संघ द्वारा गणेश प्रतिमा एवं झांकियां के चल समारोह का हुआ स्वागत अभिनंदन।

खास खबर

घंटाघर पर मुंबई बाजार फुुटकर व्यापारिक संघ द्वारा गणेश प्रतिमा एवं झांकियां के चल समारोह का हुआ स्वागत अभिनंदन।

खंडवा। बड़े शहरों की तर्ज पर दादाजी की नगरी खंडवा में गणेश महोत्सव का पर्व बडे ही धार्मिक उत्साह के साथ 10 दिनों तक मनाया जाकर अंतिम अनंत चतुर्दशी के दिन छोटी से बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन चल समारोह के साथ ही आकर्षक झील मिलाती झांकियां का आनंद शहर वासी श्रद्धालु लेते हैं। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर की जगमगाती झांकियों और सुंदर-सुंदर विशाल गणेश प्रतिमा को लेकर निकले भक्तगणों को अखाड़े वालों को ढोलक वालों को मुंबई बाजार फुटकर व्यापारी संघ द्वारा घंटाघर राम भक्त हनुमान मंदिर के सामने सम्मानित किया गया। आयोजित सम्मान कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, प्राणेश बजाज, धर्मेंद्र बजाज, अनिल बाहेती, सोमनाथ काले, समाजसेवी सुनील जैन, महेंद्र सावनेर,तन्मय बजाज,अंशुल बजाज,चंद्रेश पचौरी,शुभम शर्मा,गोलू पालीवाल ,गन्नू राजानी,भावेश बिल्लोरे,अतुल दाड़ ,सनी खरबंदा, संजय राणा, प्रदीप यादव, विजय राठौड़ ,सुनील बंसल, सुशील मंडलोई, शैलेश अग्रवाल, मनोज मिश्रा ,नारायण बाहेती एवं अन्य साथियों ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया एवं इनाम वितरित किये। कुंडलेश्वर वार्ड के नागेश वालंजकर ने कहां कि यहां पारितोषिक वितरण से यहां पर झांकी वाले एवं अखाड़े वाले बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिससे घंटाघर पर माहौल बनता है और शहर वासी उपस्थित होकर महोत्सव का आनंद प्राप्त करते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!