Seoni newsमध्यप्रदेशसिवनी

सिवनी – शिक्षक ने की छात्र से अमानवीय हरकत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, शिक्षक महेश चौधरी निलंबित

कुरई विकासखंड का मामला

सिवनी- मध्यप्रदेश के सिवनी ज़िले के कुरई विकासखंड की प्राथमिक शाला अर्जुनी से एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पदस्थ शिक्षक महेश चौधरी द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद विभाग हरकत में आया और शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

वायरल हुए वीडियो से खुला राज
28 अगस्त 2025 को यह वीडियो सामने आया, जिसमें शिक्षक महेश चौधरी को विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र विजय रामराज भलावी की अमानवीय पिटाई करते देखा गया। इस वीडियो ने स्थानीय लोगों और अभिभावकों में आक्रोश फैला दिया।
अभिभावकों का गुस्सा
इस घटना से अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि स्कूल बच्चों के भविष्य को संवारने की जगह अगर डर और हिंसा का अड्डा बन जाए तो यह बेहद चिंताजनक है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!