

बरघाट क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कोडिय़ा गांव के पास संतोष ढाबे के समीप खड़े एक डीजल टैंकर में भीषण आग लग गई, जिसके बाद तेज गर्जना के साथ टैंकर ब्लास्ट हो गया।
इस हादसे के चलते आसपास अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर से अवैध रूप से डीजल खाली किया जा रहा था, तभी यह आग की चपेट में आ गया।
आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लेने का प्रयास शुरू किया।
यह हादसा न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि अवैध ईंधन कारोबार पर भी बड़ा खुलासा करता है।













