Seoni newsमध्यप्रदेशसिवनी

सिवनी : पति-पत्नी पर चाकू से हमला कर युवक हर्षित ने खुद के शरीर पर चलाया चाकू, मौत



सिवनी में हरितालिका के दिन मंगलवार की रात फिर एक चाकू बाजी की घटना सामने आई जहां चाकू के वार से लुघरवाड़ा निवासी एक युवक ने अपने परिचित एक पति-पत्नी को जबलपुर रोड स्थित साई रेंसीडेंन्सी के पास जहां चाकू मार कर घायल किया है वही युवक ने अपने आप को भी चाकू मार लिया जिससे युवक की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लुघरवाड़ा निवासी अर्शित (हर्षित) वर्मा ने अपने परिचित एक पति-पत्नी दंपति के ऊपर किसी बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि दलसागर तालाब साईं हॉस्पिटल के समीप निवासरत प्रकाश ठाकुर व उनकी पत्नी श्रद्धा ठाकुर के ऊपर हर्षित वर्मा ने पहले चाकू से हमला बोल दिया। जहां प्रकाश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं उनकी पत्नी श्रद्धा ठाकुर भी घायल हुई है जिनका इलाज सिवनी अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ ही हमलावर युवक ने अपने आपको भी घायल कर लिया अपने शरीर में चाकू से शरीर की नसों को काट लिया। जहां अधिक रक्तस्राव के चलते युवक की मौत हो गई। फिलहाल कारण अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में दिया है।

सिवनी से जबलपुर मार्ग पर सिर्फ ढाई तीन किलोमीटर दूर सिमरिया तिराहे पर एक कार में सवार युवक ने कार चला रहे पति और बाजू में बैठी पत्नि को चाकुओं से गोद दिया, इसके बाद वह उतरकर सिवनी की तरफ भागा और चंद कदम दूर ही उसने उसी चाकू को अपने गले में फेर दिया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मंगलवार 26 अगस्त की शाम साई मंदिर के कुछ पहले यह घटना घटी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के लोपा ग्राम निवासी ठाकुर दम्पत्ति लगभग एक साल पहले गांव से शहर आकर कर्वे कॉलोनी के पास निवास करने लगे थे। पति प्रकाश ठाकुर के द्वारा एकाऊँटिंग साफ्टवेयर टैली पर काम करके जीविकोपार्जन किया जाता था, और पत्नि श्रृद्धा ठाकुर ग्रहणी थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 26 अगस्त को प्रकाश ठाकुर की कार से प्रकाश ठाकुर उनकी पत्नि श्रृद्धा और मृतक अर्शित वर्मा तीनों जबलपुर गए क्योंकि अर्शित ने उन्हें डीआईसी के प्रबंधक का ज्वाईनिंग लेटर दिलाने का वायदा किया था। ये तीनों कार से जबलपुर और उसके बाद संभवतः कटनी तक गए। वहां अर्शित ठाकुर के द्वारा कुछ देर यहां वहां घुमाने, कुछ देर इन्हें अकेला छोड़ने के बाद इनसे कहा गया कि वापस चलना होगा, क्योंकि एपाईंटमेंट लेटर और ज्वाईनिंग लेटर उन्हें ईमेल पर भेजा जाएगा।

सूत्रों के अनुसार इसके बाद तीनों वापस लौट रहे थे, कि अचानक ही बायपास के करीब प्रकाश ठाकुर को भान हुआ कि अर्शित ने उन्हें ठगा है तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने आरंभ कर दिए। कार में ही तीनों के बीच वाद विवाद होने लगा। वाद विवाद काफी बढ़ जाने पर पीछे बैठे अर्शित ने लगभग बारह इंच का नुकीला हथियार निकाला और वाहन चला रहे प्रकाश ठाकुर पर ताबड़तोड़ वार करना आरंभ कर दिया। जब उनकी पत्नि श्रृद्धा ने अपने पति प्रकाश को बचाने का प्रयास किया तो अर्शित ने उन पर भी हथियार से वार कर दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!