
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी
—
खण्डवा#कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में किल्लौद विकासखंड की ग्राम पंचायत निवासी नियाज मोहम्मद एवं अन्य ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत लहाड़पुर के सरपंच और सचिव द्वारा निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किये जाने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच कर समय सीमा में रिपोर्ट भेजने के लिए कहा।
जनसुनवाई में पुनासा विकासखंड के ग्राम छाल्पीखुर्द निवासी पवन पिता मोहनदास ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर इंदिरासागर जलाशय, सिंगाजी समाधि स्थल से बेड़िया नागरबेड़ा, तितली पार्क, हनुमंतिया, बोरिया माल जैसे पर्यटन स्थलों तक पर्यटकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक नाव चलाने हेतु अनुमति की मांग की, जिस पर उन्होंने जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान को दिए। मूंदी तहसील की ग्राम पंचायत गुलगांव रैयत के ग्राम हेड़ई निवासी राजू बलाही ने सरकारी जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को हटवाने के सम्बंध में कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने एसडीएम पुनासा को शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
हरसूद तहसील के ग्राम तोरनिया निवासी लखन पिता किशोर जाधम तथा शैलेन्द्र सिंह चौहान निवासी रामपुरा तहसील खंडवा ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर अपनी सोयाबीन की फसल नष्ट होने की जानकारी दी और क्षतिपूर्ति बीमा राशि के सम्बंध में अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने उप संचालक कृषि को आवेदन का परीक्षण कर पात्रता अनुसार आवेदक की मदद करने के लिए कहा। जनसुनवाई में मोहन पिता परमा निवासी छाल्पाखुर्द तहसील मूूंदी ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर अनुरोध किया कि वर्ष 2023-24 में उसकी सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई थी, जिसका मुआवजा अभी तक नहीं मिला है, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने उप संचालक कृषि को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए।











