*पर्यूषण पर्व का समापन आज क्षमापना पर्व कल*
*नन्हे बालक रचित मेहता के तीन उपवास पूर्ण हुए*
*जैन धर्म की बातें बड़ी वैज्ञानिक है:सेठिया*
खण्डवा//*जैन धर्म की बातें बड़ी वैज्ञानिक है जिसमें कोई आडंबर नहीं जिसमें कोई कर्मकांड नहीं होता। जैन धर्म शाकाहार को अपनाने की बात करता है। क्योंकि शाकाहार स्वास्थ्य के अनुकूल होता है इसी तरह रात्रि भोज त्याग भी स्वास्थ्य के अनुकूल होता है। उक्त उद्गार चेन्नई से पधारे स्वाध्याई प्रदीप सेठिया ने जैन स्थानक भवन में धर्म सभा मैं व्यक्त किए।उन्होंने शेर और कुत्ते का उदाहरण देते हुए कहा कोई व्यक्ति लकड़ी से शेर और कुत्ते को मारेगा तो कुत्ता लकड़ी को ही पकड़ेगा वही शेर लकड़ी मारने वाले को पकड़ेगा ।शेर ज्यादा समझदार होता है वह कारण को समझता है और उसे ही खत्म करता है। उन्होंने आगे कहा की कोई व्यक्ति आपके खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है या बुराई कर रहा है तो उसे ही दोषी मानना जल्दबाजी होगी आप अपने आप में झांक कर देखें की आपका कौन सा व्यवहार दुश्मनों को ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहा है ।आप अपने दोषों को दूर करने की कोशिश करें। समाज के प्रचार मंत्री चंद्र कुमार सांड ने बताया कि पर्यूषण पर्व के दौरान प्रदीप सेठिया, नीतेश चौधरी चेन्नई,हनुमान सेठिया जलगांव द्वारा लगातार धर्म प्रभावना कराई जा रही है। प्रचार मंत्री चंद्र कुमार सांड ने बताया कि मंग़लवार को समाज के युवा रमित सेठ सात उपवास, , अभिषेक घीया के पांच उपवास, नन्हे बालक रचित मेहता के तीन उपवास , राजेन्द्र घीया और हनुमान सांड के दो _ दो उपवास हुए।आज बुधवार को पर्यूषण पर्व का समापन होगा ।आज बुधवार को बड़ा प्रतिक्रमण शाम 6:30 बजे टपालचाल स्थित स्थानक भवन में होगा। गुरुवार को सामूहिक क्षमापना पर्व सुबह 9 बजे से मनाया जाएगा। मंगलवार को स्थानक भवन में समाज के अनिल डुंगरवाल,अशोक कोठारी ,सुभाष मेहता, मनसुख भंडारी, मेघराज चोरड़िया, विजय जैन, राजेश मेहता ,राजेश बोरा , अनमोल मेहता अरविन्द श्रीमाली , शिखर खटोड़ डॉ नरेंद्र जैन, डॉ एन के सेठिया, डॉ पवन जैन, योगेश मेहता , सुमीत चोपड़ा,भागचंद मेहता ,संदेश बोथरा, शेषमल खींचा, रोहित मेहता, ललित मेहता, नवीन , नीरज सकलेचा सौभाग् सांड आदि उपस्थित रहे*













