
(सोनभद्र से बृजेश कुमार की रिपोर्ट)
ग्राम पंचायत करहिया के राजस्व ग्राम वासिन के निवासी रविन्द्र कुमार ने 09 अगस्त को समधान दिवस में जिला अधिकारी महोदय के नाम से स्कूल के कार्य में गलत लोगो के नाम पर मजदूरी निकला गया गया जिसका जांच जिला अधिकारी द्वारा गठित टीम डीसी मनरेगा के अगुवाई में किया जा जा रहा इस शिकायत का समधान नही हुए की करहिया में हैण्ड पम्प मरमत के नाम पर और हैण्ड पम्प के मिस्त्री के मजदूरी के नाम पर लाखों रूपये निकाल सरकारी पैसा का बंदर बाट किया गया वासिन के निवासी सुग्रीम, सत्य प्रकाश, इंद्रजीत, शम्भू आदि ग्रामीणों ने बताया की उच्च अधिकारी द्वारा सारा पैसा हैण्ड के नाम जो बिल बनाकर पैसा निकाला गया है उसका गंभीरता से जांच कराया जाये और कहाँ का हैंड पम्प मरमत किया गया है मिस्त्री काम किया है साथ में खराब समान सरकार नाम पर जमा है सारा सचाई सामने आ जायेगा उक्त ग्रामीणों ने बताया की करहिया ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम वासिन के सभी सरकार हैण्ड पम्प जांच किया जाये तो 70% हैण्ड पम्प एक वर्ष से खराब मिलेंगे ग्रामीणों एक बस्ती से दूसरे बस्ती या नदी से दूषित पानी पिने को मजबूर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी महोदय सोनभद्र एवं कोन ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी को गंभीरता से जांच करने के मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी सजा का मांग करते हुए वासिन गांव का हैण्ड पम्प बनाने का मांग किये है उक्त मामले में सहायक विकास अधिकारी सुनील पाल से संपर्क करने के कोशिश किए तो उनका मो बंद बताया लिहाजा उनका पक्ष नही लिया जा सका