
सनातनी परंपरा निभाते हुए ब्रह्माकुमारीज ने 600 कैदियों को बाँधी राखी
जेल कैदियों के अंतर्मन में आध्यात्मिक ज्ञान देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
खंडवा। ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश फैलाने वाला एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी शक्ति दीदी ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को रक्षा सूत्र बांधा। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय को रक्षा सूत्र बांधा साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारनेकर, डॉक्टर जुगतावत, थाना प्रभारीयों और पुलिस कर्मियों को भी राखी बाँधी गई।समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि ब्रह्माकुमारीज की बहनों ने टंट्या मामा जिला जेल में पहुंचकर लगभग 600 कैदियों को राखी बाँधी। यह आयोजन न केवल राखी का पर्व था, बल्कि इसके माध्यम से प्रेम, विश्वास और आत्मिक भाईचारे का संदेश भी दिया गया।ब्रह्माकुमारी सुरेखा दीदी ने कार्यक्रम में उपस्थित कैदियों को संबोधित करते हुए कहा, “हम आत्मा हैं, शरीर नहीं। परमात्मा शिव हमारे सच्चे पिता हैं। रक्षाबंधन आत्मा की सुरक्षा और सशक्तिकरण का प्रतीक है।” इसके बाद कैदियों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया, प्रसादी दी गई और जीवन में सुधार की प्रतिज्ञा कराई गई।राखी बांधते समय कई कैदियों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने महसूस किया कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि एक ईश्वरीय परिवार का हिस्सा हैं।जेल प्रशासन प्रभारी अदिति चतुर्वेदी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जेल के माहौल को सकारात्मक और शुद्ध बनाने में मदद करते हैं अदिति चतुर्वेदी ने सुरेखा दीदी से कहा कि ऐसे कार्यक्रम 15 दिन के अंदर आकर करवाते रहें ।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी, सुशीला दीदी, नीलू अग्रवाल, रूडमल अग्रवाल, सुनील तीर्थानी, पावन अरोड़ा सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।