
बालाजी ग्रुप की मार्गदर्शिका सुशीला गोयल का हुआ दुखद निधन आज निकलेगी अंतिम यात्रा।
खंडवा। बालाजी ग्रुप के मार्गदर्शक बंशी लाल गोयल जी की धर्मपत्नी एवं रितेश गोयल, योगेश गोयल की माता जी एवं प्रथम,संस्कार गोयल की दादी जी श्रीमती सुशीला गोयल जी का स्वर्गवास 7 अगस्त गुरुवार को हो गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जिनकी अंतिम यात्रा 8 अगस्त शुक्रवार को समय सुबह 11 बजे निज निवास आजाद नगर एल. आई. जी. कॉलोनी (बालाजी ग्रुप ऑफिस) खंडवा से राजा हरिश्चंद्र मुक्तिधाम जाएगी जहां अंतिम संस्कार होगा।