
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं
—
खण्डवा//
जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत #कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनकर अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से उनका निराकरण करवाते हैं। इसी क्रम में आज जनसुनवाई में श्री देवराम अस्तरे निवासी देलगांव ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि उसके गांव में शराब की अवैध बिक्री बहुत अधिक हो रही है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है, जिस पर उन्होंने शराब की अवैध बिक्री को प्रभावी ढंग से रोकने के सम्बंध में निर्देश दिए।
जनसुनवाई में खण्डवा के रैदास वार्ड निवासी प्रशांत गोयल ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि उसका चार पहिया वाहन जल संसाधन विभाग में किराए पर लगाया गया था, जिसका आधा अधूरा किराया भुगतान किया गया है तथा वाहन खण्डवा कार्यालय के लिए किराए पर लिया गया था, लेकिन उसे खालवा कार्यालय के अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन द्वारा चलाया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को समय सीमा में प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम सावखेड़ा निवासी अखिलेश देवड़ा ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर बताया कि उनके गांव में सड़क निर्माण के लिए संचालित फैक्ट्री से उड़ने वाली धूल से गांव के किसानों की फसल खराब हो रही है, जिस पर उन्होंने उप संचालक कृषि से इस सम्बंध में समय सीमा में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा।












