ताज़ा ख़बरें

इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता संपन्न ,प्रज्वल और अक्षत रहे विजेता

खास खबर

इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता संपन्न ,प्रज्वल और अक्षत रहे विजेता

खण्डवा//कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने रविवार को शर्मा के अकादमी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी खेल का निरंतर अभ्यास, खेल के प्रति लगन और मेहनत खिलाड़ी को हमेशा सफलता दिलाती है। उन्होंने कहा कि वही खिलाड़ी आगे बढ़ता है जो अपनी कमियों को दूर कर अपने खेल में लगातार सुधार करता है। इस अवसर पर उन्होंने शतरंज को खंडवा जिले में आगे बढ़ाने में टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री सुनील शर्मा के खेल प्रति लगन और जुनून की तारीफ की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जल्दी ही खण्डवा में एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री सुनील शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में खण्डवा की विभिन्न स्कूल के 52 खिलाडियों ने सहभागिता की। यह प्रतियोगिता स्विस लीग पद्धति से पांच चक्रो में आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता 14 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ भंडारी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री नीरज भंडारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेल कोई भी हो, खेल के माध्यम से खिलाड़ी के व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. गवली, डॉ. सिद्धार्थ श्रीमाली, डॉक्टर कीर्ति श्रीमाली, डॉक्टर विशाल अत्रिवाल भी उपस्थित थे l
प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल के प्रज्जवल सिंह चौहान प्रथम, अरनव अत्रिवॉल द्वितीय, आर्यन सोलंकी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 19 वर्ष आयु वर्ग प्रथम अक्षत दफ्तरी, द्वितीय नीलेश ललवानी, तृतीय मनन राम खयनी रहे।
बेस्ट चेस प्रमोटर का खिताब सबसे ज्यादा एंट्री के लिए भंडारी पब्लिक स्कूल खण्डवा को दिया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के चीफ आरबीटर और अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री अक्षय सिंह तोमर, श्री जतिन मोखले, श्री श्याम तिवारी को प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हेतु सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री चेतन गौहर ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!