
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. उछावर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अपराध है, जिसे समाप्त करने के लिए युवाओं को निरंतर जागरूकता के प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को बाल विवाह के विरुद्ध जन-जागरूकता की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा बाल विवाह के विरोध में जन-जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें सामाजिक चेतना का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. जितेंद्र सिंह कौरव, प्रो. मध्यप्रदेश सिंह अमलावार सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भूरसिंह निंगवाल द्वारा किया गया।











