
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* -सूत्रों के अनुसार बीती रात 12:40की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र सिटी चौपाटी मे चाकूवाजी की घटना से क्षेत्र मे फैली सनसनी रोशन सिंह चौहान निवासी गायत्री नगर उम्र 20,उत्कर्ष उर्फ़ टक्कू निवासी हिरवारा उम्र 19वर्ष दोनों की मौके पर मौत, विषेस उर्फ़ भीम गायत्री नगर घटना मे बुरी तरह घायल जिसे जबलपुर रेफर किया गया मेडिकल जबलपुर मे इलाज जारी है