
*अमना नदी क्षेत्र में गंदगी फैलाने पर तीन प्रतिष्ठानों पर ₹13,000 का जुर्माना*
खण्डवा/पंधाना रोड स्थित आमना नदी के आसपास क्षेत्र में नगर निगम द्वारा निरंतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के बावजूद कुछ अज्ञात व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा बार-बार कचरा फेंकने की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज नगर निगम की टीम द्वारा सामूहिक निरीक्षण के दौरान इस संबंध में कठोर कार्रवाई की गई।
*निरीक्षण दल ने किया कचरे का स्रोत चिन्हित*
निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक श्री मनीष पंजाबी, श्री सखाराम भट्ट एवं श्री अजय पटेल द्वारा क्षेत्र का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त मार्ग पर भारी मात्रा में कचरा पाया गया। जांच करने पर यह कचरा विभिन्न प्रतिष्ठानों से संबंधित पाया गया।
*इन प्रतिष्ठानों पर लगाया गया जुर्माना*
1. गोकुल होटल – ₹5000
2. सेंट्रल मोटर – ₹5000
3. नितिन ट्रेडर्स – ₹3000
इस प्रकार कुल ₹13,000 (तेरह हजार रुपए) का जुर्माना आरोपित किया गया।
*नगर निगम की सख्त चेतावनी*
नगर निगम खंडवा ने स्पष्ट किया है कि शहर में गंदगी फैलाने, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने या स्वच्छता व्यवस्था को बाधित करने वालों पर आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।