
मनमानी नामकरण पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया विरोध
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा में जुटी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने नगर पालिका प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट किया कि बेमेतरा की प्रसिद्ध शिशु मंदिर रोड का नाम जिले के गौरव, वीर शहीद स्वर्गीय प्रयागराज तिवारी (सीमा सुरक्षा बल) के नाम पर किया जाए।
ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा इस मार्ग का नाम बिना जनसहमति और अनापत्ति प्रक्रिया के, एक व्यक्ति के नाम पर रखते हुए बोर्ड लगवा दिया गया है, जिससे स्थानीय जनमानस में भारी असंतोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराते हुए यह स्पष्ट किया कि “छत्तीसगढ़ में अब सड़क, चौक, चौराहे – सब हमारे पुरखाओं और नायकों के नाम होंगे, किसी बाहरी व्यक्ति का नहीं।”