CHHATTISGARH

मनमानी नामकरण पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया विरोध

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी

मनमानी नामकरण पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया विरोधजोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के शहर अध्यक्ष सुर्या सिंह चौहान के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन

 

छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा में जुटी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने नगर पालिका प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट किया कि बेमेतरा की प्रसिद्ध शिशु मंदिर रोड का नाम जिले के गौरव, वीर शहीद स्वर्गीय प्रयागराज तिवारी (सीमा सुरक्षा बल) के नाम पर किया जाए।

 

ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा इस मार्ग का नाम बिना जनसहमति और अनापत्ति प्रक्रिया के, एक व्यक्ति के नाम पर रखते हुए बोर्ड लगवा दिया गया है, जिससे स्थानीय जनमानस में भारी असंतोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराते हुए यह स्पष्ट किया कि “छत्तीसगढ़ में अब सड़क, चौक, चौराहे – सब हमारे पुरखाओं और नायकों के नाम होंगे, किसी बाहरी व्यक्ति का नहीं।”

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!