
मावता-पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्परिणामों के प्रति समाज को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान का आयोजन दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत मावता चौकी प्रभारी अखिलेश सिंघाड़ पहुंचे बछोड़िया हाई स्कूल जहां उन्होंने विद्यार्थियों को नशामुक्ति अभियान से जुड़ी कुछ बातें बताई एवं समझाइश दी के कैसे नशे से घर बर्बाद होते है और बड़ी बड़ी बीमारियों के शिकार हो जाते है इस लिए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार के नशे से दूरी बनाने के लिए जागरूक किया एवं बताया कि नशे की लत नाही अपने परिवार में किसी को लगे और नाही आने वाले भविष्य में अपन खुद कोई नशा करे। इस अवसर पर मावता चौकी स्टॉप चौकी प्रभारी अखिलेश सिंघाड़ , एवं दिलीप धनगर, विद्यालय परिवार के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे। बसंतीलाल सांसरी, प्रतिभा विजयावत, यशवंत पाटीदार, दशरथ प्रजापत,भावना भाटी,कारूलाल कुमावत