अन्य खबरे

निवार में हुई चोरी का खुलासा माधवनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही गिरफ्तार आरोपियों से चार लाख रुपए का गला हुआ सोना बरामद।

 

कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवार में हुई दिनदहाड़े सूने मकान में चोरी वाले दो आरोपियों को चोरी गए माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 26/06/25 को ग्राम पहाड़ी निवार निवासी धर्मराज गोस्वामी अपने रिश्तेदार के यहाँ गए थे, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ली थी। प्रकरण थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 580/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी:

विवेचना के दौरान एफएसएल टीम एवं सायबर सेल द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जिला भोपाल से मुख्य आरोपी सचिन पारधी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी करना स्वीकारते हुए जेवरात आष्टा जिला सिहोर के सुनार कमल सोनी को बेचना बताया। कमल सोनी को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 44 ग्राम गला हुआ सोना (कीमत लगभग ₹4 लाख) बरामद किया गया है। कमल सोनी द्वारा चोरी का माल खरीदने और साक्ष्य नष्ट करने के अपराध में कार्रवाई की गई है।

सचिन पारधी के विरुद्ध भोपाल व अन्य जिलों में भी नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं। उसके एक अन्य साथी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:

 

सचिन पारधी पिता खई सिंह पारधी (32 वर्ष) निवासी भोपाल

कमल सोनी पिता किशनलाल सोनी (60 वर्ष) निवासी आष्टा, जिला सिहोर

जप्त सामग्री:

 

गला हुआ सोना – 44 ग्राम, अनुमानित कीमत ₹4,00,000/-

उल्लेखनीय भूमिका:

थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, उप निरीक्षक नेहा मौर्य, उप निरीक्षक किशोर कुमार द्विवेदी, महेन्द्र जायसवाल, दिनेश करौसिया, सउनि रमाकांत दुबे, आरक्षक अरविन्द कुशवाहा, सुभाष यादव, फिंगर प्रिंट प्रभारी अखिलेश प्यासी, साइबर सेल प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत व टीम का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!