
जैसे कि आपसबको पता है कि हरदा में हुए करनी सेना पे लाठी चार्ज मामले की रिपोर्ट अब स्वयं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा प्रशासन से माँग ली है
छोटे से विवाद से शुरू हुआ मामला क्या sp ओर कलेक्टर को भारी पड़ सकता है सबका कहना है कि इसमें पुलिस प्रशासन की गलती है निजी संपति में घुसकर आप किसी पे यू लाठी नहीं बरसा सकते अभी देखना ये होगा कि इसकी गाज किन किन पे गिरती है।।