
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
*ग्राम पंचायत टाकली मोरी में नगरीय सीमा विस्तार को लेकर बैठक आयोजित*
खण्डवा//
ग्राम पंचायत टाकली मोरी में नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा उपायुक्त श्री एस आर सिटोले के नेतृत्व में नगरीय सीमा क्षेत्र के विस्तार हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य ग्रामवासियों को प्रस्तावित सीमा विस्तार से होने वाले लाभों एवं योजनाओं की जानकारी देना था।
इस बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं ग्रामीणजन को सरकार की विभिन्न मूलभूत योजनाओं की जानकारी दी गई।
*बैठक में दी गई प्रमुख जानकारियाँ:*
1. आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
2. नल कनेक्शन योजना के माध्यम से प्रत्येक घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने की प्रक्रिया बताई गई।
3. शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वरोजगार व प्रशिक्षण हेतु योजनाएं समझाई गईं।
4. पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारियों को ऋण सुविधा का लाभ लेने की अपील की गई।
5. स्वच्छता प्रबंधन हेतु बताया गया कि शहरों की तर्ज पर हर घर से कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से कचरा उठाया जाएगा।
*भूमि मूल्य में संभावित वृद्धि की जानकारी:*
उपायुक्त महोदय द्वारा ग्रामवासियों को यह भी बताया गया कि नगरीय सीमा क्षेत्र में आने से उनके मकान / प्लाट / कृषि भूमि आदि संपत्तियों के मूल्य में प्रभावशाली वृद्धि होगी, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से लाभ होगा।
इस बैठक में ग्रामीणों ने योजना की जानकारी को रुचि और जागरूकता के साथ सुना एवं कई प्रश्नों के उत्तर भी प्राप्त किए।
*उपस्थित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि:*
श्री सचिन सिटोले, श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्री राजेश गुप्ता, श्री संजय शुक्ला, श्री गोपाल चौहान, श्री अशोक तारे, श्री राकेश ललित, श्री गौरव खरे, श्री जगदीश जथाप ।
*सरपंच एवं ग्रामवासीगण:* श्री दीपक तंवर (सरपंच), श्री सुनील यादव (सचिव), श्री शुभम सावनेर, श्री मेहताब सिंह, श्री रमेश सिंह, श्री कल्याण सिंह, श्री कृष्णा सेन।