ताज़ा ख़बरें

महाविद्यालय मे उत्साह के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव,

खास खबर

*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा

महाविद्यालय मे उत्साह के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव,

खण्डवा।। गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दादाजी धूनी वाले एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर हुआ। समाज सेवी सुनील जैन ने बताया कि पूर्णिमा के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मुकेश जैन (पूर्व प्राचार्य श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खण्डवा) उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपेश आर. उपाध्याय एवं प्रबंधक सतीश पटेल ने मुख्य अतिथि का शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार द्वारा आत्मीय स्वागत किया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. उपाध्याय ने गुरु की महत्ता को रेखांकित करते हुए प्रथम गुरु से लेकर वर्तमान समय तक के सभी गुरुओं को नमन किया। उन्होंने गुरु को पथप्रदर्शक बताया जो जीवन की दिशा तय करते हैं। प्रबंधक सतीश पटेल ने गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गुरु कभी भेदभाव नहीं करते, वे सभी शिष्यों को समान रूप से ज्ञान प्रदान करते हैं। मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश जैन ने गुरुकुल परंपरा की चर्चा करते हुए उसे आज के संदर्भ में प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि गुरुकुल शिक्षा में नैतिकता एवं व्यवहारिक ज्ञान का समावेश होता था, जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।कार्यक्रम में विद्यार्थियों दीक्षिका, वैष्णवी एवं चंदन ने भी अपने विचार साझा किए। स्वागत भाषण अमित शर्मा ने दिया, कार्यक्रम का संचालन डॉ. रश्मि दीक्षित द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन छात्र अखिलेश मसानी ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!