
सिंगापुर टाउनशिप पहुंचा इंदौर प्रशासन का अमला
🎇 त्रिलोक न्यूज़ चैनल*
प्रशासन की टीम की टीम पहुंची सिंगापुर टाउनशिप के अंडर पास का निरीक्षण करने।
मंगलवार को इस क्षेत्र के लोगों ने किया था कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन।
जाम की समस्या और रोड डबलिंग की डिमांड है रहवासियों की। जाम में स्कूल की बसें घंटों फसी रहती है।
क्षेत्रीय विधायक तुलसी सिलावट के प्रति गहरा आक्रोश है यहां के मतदाताओं में। नहीं लेते कोई सुध।
देखना है क्या समाधान निकलता है