
🎯श्री अमरनाथ जी यात्रा में इंदौर वालों का स्वागत है !!! ईश्वर की कृपा से हमारे स्टार्ट अप स्वाहा को पुनः एक बार श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 को पूर्णतः कचरा मुक्त और पर्यावरण सम्मत बनाने का मौका मिला है।
स्वाहा की टीम पूरे जम्मू कश्मीर के इस अमरनाथ क्षेत्र में 15 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कैंप लगाकर कचरे का प्रबह्लंधन कर रहीं है और 100 प्रतिशत कचरे को कलेक्ट, प्रोसेस कर उससे खाद और सूखे कचरे से ईंटे बन कर शौचालय निर्माण कर रही है।
आपके लिए यात्रा वेबसाइट और एप भी बनी है आप इन्हें QR कोड से स्कैन कर देख सकते हैं और इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर सकते है। यदि आप अमरनाथ आएं तो अवश्य संपर्क करें।
आप सभी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद से ही इंदौर की स्वच्छता का परचम अमरनाथ तक पहुंचाने में हम सफल हुए हैं। आप की प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं इस वर्ष भी हमारे साथ हो यही विनय है।
टीम स्वाहा
समीर शर्मा , रोहित अग्रवाल , ज्वलंत शाह