ताज़ा ख़बरें

किल्लौद पुलिस ने मोटर पंप चोरी के आरोपियों को गिरफतार कर भेजा जेल

खास खबर

किल्लौद पुलिस ने मोटर पंप चोरी के आरोपियों को गिरफतार कर भेजा जेल
खंडवा, 03 जुलाई 2025
दिनांक 03.07.2025 को फरियादी रामदास पिता सखाराम जाति राजपूत निवासी ग्राम कुंडिया के द्वारा उसके खेत के नाले में लगी मोटर पंप कीमती 29500 की चोरी के संबंध मे थाना किल्लौद पर अपराध क्रमांक 116/25 धारा 303(2)बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरसूद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय वर्मा द्वारा थाना स्टाफ की सहायता से चोरी गई फरियादी खेत के नाले में लगी मोटर पंप कीमती 29500/-रूपये के मामले मे दिनांक 03.07.2025 को आरोपी संदीप कोरकू और राजेश कोरकू को अभिरक्षा मे लिया गया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा मेमो मे बताया गया कि चोरी गई मोटर पंप हेमराज पवार के पास रखी है हेमराज पवार से पूछने पर बताया कि उसने धनराज राजपूत के पास रखी है धनराज पिता हरिशंकर राजपूत से पूछने पर बताया की मोटर मेरे घर पर रखी है आरोपी धनराज पिता हरिशंकर राजपूत से विधिवत पंचानों के समक्ष जप्त कर आरोपियो संदीप, राजेश, हेमराज, धनराज को धारा 303(2) बीएनएस में गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने से आरोपी को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!