जिला पंजीयक कार्यालय में पदस्थ मुकेश अमगा के सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी बिदाई दी
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
जिला पंजीयक कार्यालय खरगोन में पदस्थ सेवा भावी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी मुकेश अमगा सहायक ग्रेड 2 की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर विभाग प्रमुख वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री आरएन शर्मा द्वारा उन्हें शाल श्रीफल पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर श्री अमगा भाव विभोर हुए और कहा कि यह परिवार से अलग नहीं हूं शासकीय नियमानुसार सेवानिवृत्त हूं मन हृदय से जुड़ा रहूंगा।
जिला पंजीयक श्री शर्मा द्वारा इनके कार्यों की सराहना की गई व परिवार के साथ खुशहाल जीवन जीने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आनंद विभाग जिला समन्वयक श्री केबी मंसारे द्वारा भी श्री अमगा का शाल श्रीफल पुष्प मालाओं से सम्मानित किया। स्टाफ अधिकारियों में वरिष्ठ उप पंजीयक, श्री रामगोपाल अस्के, श्री हरजित सिंह ठाकुर, दीपयंती गवारे स्टेनो, भाग्य श्री रत्न पारखी, श्री लोकेंद्र बरडे, सहायक ग्रेड 2 श्री विरेन्द्र दुबे सहित विभागीय कर्मचारी एवं परिवार सदस्य गण उपस्थित रहे।